Pages

Saturday, August 18, 2018

गर्मी की छुट्टियां

बचपन में आप कॉमिक्स के दीवाने तो होंगे ही। लेकिन समय के बदलने के साथ-साथ आप उससे दूर होते गए। लेकिन अब आप फिर इस शौक को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि कॉमिक्स अब ऑनलाइन उपलब्ध है। गर्मी की छुट्टियों में समय बिताने के लिए टीनएजर अब ग्राउंड गेम्स से ज्यादा ऑनलाइन एक्टिविटीज को पसंद करते हैं।

बात चाहे कॉमिक्स पढ़ने की हो, पजल्स गेम्स खेलने की यह सभी इन्हें इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं। बच्चे भी अपनी मनचाही कॉमिक्स को इंटरनेट की मदद से एक क्लिक पर ही पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर सभी प्रचलित कैरेक्टर नागराज, चाचा चौधरी, सुपर कमांडो, ध्रुव को ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है।

पढ़ने के साथ डाउनलोड भी
इंटरनेट पर मौजूद साइट्स से बच्चे अपने पसंदीदा कॉमिक्स केरेक्टर्स डाइनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए http://freedownload-pdf.blogspot.com और http://myfavouritecomics.blogspot.com पर कलेक्शन मौजूद है। इनमें लेटेस्ट एडिशन के साथ ही पुराने अंक भी पढ़े जा सकते हैं। इन कॉमिक्स को बाद में पढ़ने के लिए बच्चे इन्हें डाउनलोड भी कर कर सकते हैं।

नॉलेज भी होगी अपडेट
बच्चों की मानें तो इंटरनेट पर एक्टिविटीज के दौरान उन्हें अपनी नॉलेज अपडेट करने का भी मौका मिलता है। साइट्स पर पजल्स, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, क्रिकेट क्विज जैसे गेम्स शामिल हैं।

ये साइट्स हैं खास:
बच्चों में एक्टिविटी बढ़ाने के लिए नीचे दी गई साइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन पर साइंस, एनिमल और जनरल नॉलेज की विभिन्न जानकारियां उपलब्ध हैं।